दुनिया में पहली बार क्रिप्टोकरंसी इनसाइडर ट्रेडिंग में भारतीय नागरिक दोषी

दुनिया में पहली बार क्रिप्‍टोकरंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए अमेरिका की अदालत ने भारतीय नागरिक को दोषी करार दिया है। दोषी ने अपराध स्वीकार भी कर लिया है। निखिल वाही कॉइनबेस के एक पूर्व प्रोडक्टर मैनेजर ईशान वाही का भाई है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आरोपी ने क्रिप्टोकरंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग का अपराध स्वीकार किया है। Photo by Bastian Riccardi / Unsplash

इनसाइडर ट्रेडिंग के अपराध में निखिल का भाई ईशान और उनका एक दोस्त समीर रमानी भी शामिल रहा। चूंकि निखिल अपना अपराध स्वीकार कर चुका है इसलिए उसे 13 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। निखिल को 20 साल तक की सजा हो सकती है।