दुनिया में पहली बार क्रिप्टोकरंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए अमेरिका की अदालत ने भारतीय नागरिक को दोषी करार दिया है। दोषी ने अपराध स्वीकार भी कर लिया है। निखिल वाही कॉइनबेस के एक पूर्व प्रोडक्टर मैनेजर ईशान वाही का भाई है।
इनसाइडर ट्रेडिंग के अपराध में निखिल का भाई ईशान और उनका एक दोस्त समीर रमानी भी शामिल रहा। चूंकि निखिल अपना अपराध स्वीकार कर चुका है इसलिए उसे 13 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। निखिल को 20 साल तक की सजा हो सकती है।