अमेरिका में टेक्सास के एक स्कूल में एक भारतीय मूल के छात्र के उत्पीड़न का बीते दिनों वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ी बहस भी खड़ी कर दी है। दरअसल घटना में पीड़ित छात्र को स्कूल प्रशासन ने तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया है। जबकि उत्पीड़न करने वाले श्वेत छात्र को केवल एक दिन के लिए निलंबित किया गया है।
साथी छात्रों की ओर से रिकॉर्ड और शेयर किए गए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि पीड़ित छात्र को तीन दिन के लिए और उत्पीड़न करने वाले छात्र को केवल एक दिन के लिए निलंबित क्यों किया गया है।
Disturbing footage of Shaan Pritmani, a middle school student, being assaulted and choked for over four minutes by a white student.
— North American Association of Indian Students (@NAAISORG) May 17, 2022
The incident took place in a suburb of Dallas, Coppell Middle School. Shaan received three days of suspension while the assaulter received one day pic.twitter.com/9ELVbpPkgp
यह घटना 11 मई को टेक्सास के कॉपेल मिडिल स्कूल नॉर्थ में हुई थी। यहां के छात्रों द्वारा रिकॉर्ड और शेयर किए गए इस वीडियो में दो छात्र मौखिक लड़ाई के बाद आपस में भिड़ते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में एक छात्र को एक भारतीय-अमेरिकी छात्र की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है।
enough people aren’t talking about this. this is so disgusting and plain racism. no kid should go through this https://t.co/ijBy4x2gUU
— vi 🦕 (@vibingvi) May 18, 2022
भारतीय-अमेरिकी छात्र की पहचान शान प्रीतमणि के रूप में हुई है। शान अपनी सीट पर बैठा हुआ था जब अज्ञात छात्र ने उससे सीट छोड़ने के लिए लिए कहा। शान ने इससे इनकार किया तो इसके बाद वह छात्र उसे कंधे से पकड़कर सीट से हटाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। जब शान इसका विरोध करता है तो छात्र उसे उसका गला दबाने लगता है।
absolutely unbelievable https://t.co/I3tstIWKYj
— dhwani (@dhwanisaraiya_) May 18, 2022
इस पर शान दूसरे छात्र का हाथ पकड़कर उसे दूसरी ओर धक्का दे देता है। इस घटना और इसके बाद स्कूल प्रशासन के निर्णय को लेकर शान की मां सोनिका कुकरेजा ने एक ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है। इस पिटिशन पर अभी तक एक लाख से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।
#CoppellISD The student could have died from chokehold. This is nothing but an assault. Hope parents are pursuing legal avenues! https://t.co/QCyImpNgWr
— Raja Kakani (@RajaSKakani) May 17, 2022
सोनिका कुकरेजा ने इस वीडियो को लेकर कहा कि यह बहुत डरावना था। मैं तीन दिन तक ठीक से सो नहीं पाई। मुझे लग रहा था कि कोई मेरा गला दबा रहा है। इस वीडियो को देखते हुए मैं कई बार रो तक पड़ी। उन्होंने कहा कि मैं हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हूं। सभी बच्चों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए।
Totally unacceptable response from the Coppell Middle School. This incident needs to be handled by cops. Boils my blood just reading about this. https://t.co/swC7NJWvAO
— RB (@aquarian78) May 17, 2022