नेपाल पुलिस ने एक भारतीय मूल के व्यक्ति को 41.55 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय व्यक्ति से जब भारतीय मुद्रा के बार में पूछताछ की गई तो वह उसके स्रोत के बारे में कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

उसे पुलिस के एक विशेष दल ने तब गिरफ्तार किया जब वह नेपाल की ओर जा रहा था। पुलिस ने 41,55,000 कीमत के भारतीय नोट जब्त कर लिए हैं। गौरतलब है कि नेपाल में बगैर किया प्रामाणिक दस्तावेज के 25 हजार रुपये अधिक की मुद्रा लान-ले जाना अवैध है।