नेपाल की राजधानी काठमांडो में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक भारतीय समेत दो विदेशी नागरिकों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस के अनुसार इनके पास से लगभग एक किलो (936 ग्राम) सोना बरामद किया गया है। इस सोने की बाजार में कीमत करीब 77 लाख रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भीम प्रसाद धाकल ने बताया कि दोनों लोग दुबई से हिमालयन एयरलाइंस की उड़ान एच9566 से त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। दोनों को इस मामले में आगे की जांच के लिए हवाई अड्डे के सीमा शुल्क कार्यालय के हवाले कर दिया गया है।
नेपाल: सोना तस्करी कर रहे दो धरे गए, एक भारतीय भी शामिल
फरवरी में इसी एयरपोर्ट पर 84,000 डॉलर (62 लाख 67 हजार 870 रुपये) के सोने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तस्करी के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
