मिलिए 'द लास्ट विक्टिम' के भारतीय-अमेरिकी निर्देशक नवीन छठपुरम से
भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार नवीन छठपुरम को हमेशा से ही नियो-वेस्टर्न थ्रिलर्स ने आकर्षित किया है। वह इसी तरह की फिल्में देखते हुए बड़े हुए और जल्द उन्हें इस बात का अहसास हो गया कि ऐसी फिल्मों की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि एक अच्छी पटकथा को फिल्म बनाने वाला कैसे ट्रीट करता है, किस तरह से अभिनेताओं का चयन करता है और उसके मूल को कितना बचाए रख पाता है।
I can't believe the "master of suspense" @StephenKing watched my film #thelastvictim on @hulu and recommended it. Being a lifelong fan of his work, I'm blown away! #grateful @TheRealAliL @ralphineson @perlmutations @TahmohPenikett @hulu @PrimeVideo @Kanopy @SignatureEntUK https://t.co/6YKTWJBhXB
— Naveen A Chathapuram (@naveenchath) September 26, 2022
नवीन का जन्म भारत के कोयंबटूर में हुआ और परवरिश शिकागो में। इसी साल मई महीने में नवीन ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत 'द लास्ट विक्टिम' से की है। इस फिल्म में रॉन पर्लमैन, राल्फ इनसन और अली लार्टर ने काम किया है। फिल्म समाज के नियम-मूल्यों से अलग जीवन की नैतिकता और मानवता पर विचार करती है।