Skip to content

20 शहरों में एकता मार्च के साथ 'અમારા મોદી છે' का स्वागत करेंगे 'प्रवासी'

आयोजन को लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी, अमेरिका के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समुदाय नेता अदापा प्रसाद ने बताया कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है।

राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी। Image : Twitter @PMO

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भारतीय-अमेरकी समुदाय अमेरिका के 20 शहरों में 'इंडिया यूनिटी डे' यानी एकता मार्च निकालने की योजना बना रहा है। आयोजकों ने इसकी घोषणा कर दी है।

file pic... Image : Twitter @PMO

पीएम मोदी जून में राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी भी करेंगे।

आयोजन को लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी, अमेरिका के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समुदाय नेता अदापा प्रसाद ने बताया कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय यहां 18 जून को वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय स्मारक पर एकत्रित हो रहा है। वाशिंगटन मॉन्यूमेंट से लिंकन मेमोरियल तक मार्च निकाला जाएगा जिसे 'इंडिया यूनिटी डे' नाम दिया गया है। इस तरह समुदाय के लोग मोदीजी का स्वागत करेंगे। यानी दो दिन पहले।

प्रसाद के बताया कि इसके साथ ही संयुक्त राज्य भर में लगभग 20 स्थानों पर पूर्व से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक, प्रमुख शहरों को शामिल करते हुए न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन ब्रिज जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर एकता मार्च के माध्यम से पीएम मोद का स्वागत किया जाएगा। अन्य शहर बोस्टन, शिकागो, अटलांटा, मियामी, टाम्पा, डलास, ह्यूस्टन, लॉस एंजिल्स, सैक्रामेंटो, सैन फ्रांसिस्को, कोलंबस और सेंट लुइस हैं, जहां एकता यात्रा की जाएगी और पीएम मोदी का इसके माध्यम से स्वागत किया जाएगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिका में खासा उत्साह है और विभिन्न क्षेत्रों के लोग उनके स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। जापान में हाल ही में G7 शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित क्वाड बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मिले और कहा कि वह पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रमुख नागरिकों के अनुरोधों की बाढ़ के निपटने में चुनौती का सामना कर रहे हैं।

#NarendraModi #JoeBiden #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #OFBJPUSA

Comments

Latest