एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव में भारतीय अमेरिकी हाउस और सीनेट चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। दूसरी तरफ एशियाई अमेरिकियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, नौकरियां और अर्थव्यवस्था, अपराध, शिक्षा, हथियार नियंत्रण और पर्यावरण जैसे मुद्दे प्राथमिकता में हैं। वोट देने से पहले वे इन मुद्दों पर अपने उम्मीदवारों को परखेंगे।
एशियन अमेरिकंस एडवांसिंग जस्टिस (AAJC), एशियन एंड पैसिफिक आयलैंडर अमेरिकन वोट (APIAVote) और AAPI Data के अनुसार वियतनामी अमेरिकन बंटे हुए हैं और उनका झुकाव सदन में रिपब्लिकन उम्मीदवारों की ओर है। तीन सामुदायिक समूहों ने मुद्दों पर आधारित एशियाई अमेरिकी भावना और दृष्टिकोण को उजागर करने वाली अपनी द्वि-वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें मध्यावधि चुनाव को लेकर अनुमान व्यक्त किया गया है।