न्यूयॉर्क में हाल ही में महात्मा गांधी की प्रतिमा की तोड़फोड़ के सिलसिले में भारतीय अमेरिकी समुदाय के कई नेताओं ने निंदा की है और कहा कि यह गांधी और मार्टिन लूथर किंग का अपमान है। ये दोनों नेता पूरे जीवनभर नफरत को मिटाने की कोशिश में लगे रहे थे। बता दें कि भारत के बाहर सबसे ज्यादा गांधी प्रतिमाएं अमेरिका में हैं।
दरअसल शनिवार को न्यूयॉर्क शहर के पड़ोस में महात्मा गांधी की एक कांस्य प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। इस मसले पर भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा करते हुए इस कृत्य को 'घृणित' बताया था। न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास ने कहा था कि मैनहट्टन के यूनियन स्क्वायर में स्थित आठ फुट ऊंची प्रतिमा को अज्ञात व्यक्तियों ने विरूपित कर दिया।
वैदिक फ्रेंड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलभद्र भट्टाचार्य दास ने इस मसले पर निंदा करते हुए कहा कि हिंदू धर्म के एक अफ्रीकी-अमेरिकी अभ्यासी के रूप में मुझे इस बात से गहरा दुख है कि महात्मा गांधी का अनादर किया गया, जिन्होंने मार्टिन लूथर किंग को अहिंसा के मिशन को अपनाने के लिए प्रेरित किया। गांधी ने समाज में बड़े बदलावों को प्रेरित किया जो अभी भी बरकरार हैं और आज भी उनके विचार हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं।