भारतीय अमेरिकी महिला ने नस्लीय दुर्व्यवहार करने वाली पर मुकदमा ठोंका

टेक्सास में एक रेस्तरां के बाहर नस्लीय दुर्व्यवहार और हमले का शिकार हुई चार भारतीय अमेरिकी महिलाओं में से एक ने मैक्सिकन-अमेरिकी महिला पर नस्लवादी जहर उलगने और शारीरिक हमले के लिए मुकदमा दायर किया है। यह घटना पिछले महीने हुई थी।

जब घटना वायरल हुई तो अगले दिन ही नस्लीय हमलावर अप्टन को शारीरिक हमले और आतंकी धमकियों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन 10 हजार डॉलर का जुर्माना चुकाने पर रिहाई भी हो गई थी।

डलास ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार बिदिशा रुद्र ने पिछले सप्ताह कोलिन काउंटी सिविल कोर्ट में एस्मेराल्डा अप्टन के खिलाफ क्षतिपूर्ति और दंडात्मक विधान के लिए मुकदमा दायर किया है। डलास मॉर्निंग न्यूज के अनुसार याचिका में बिदिशा ने पार्किंग में उनके और संगी महिलाओं के साथ बीती पूरी घटना का हवाला देते हुए सजा की मांग की है।