भारी बारिश के बीच अमेरिका के नेशनल पार्क से भारतीय-अमेरिकी महिला लापता

अमेरिका के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते एक भारतीय-अमेरिकी महिला लापता हो गई हैं। प्रशासन उनकी तलाश में जुटा है। खबर है कि यूटा के सिय्योन नेशनल पार्क में अचानक आई बाढ़ के दौरान वह लापता हो गई थीं। पार्क के प्रवक्ता जोनाथन शाफर ने बताया कि 19 अगस्त को अचानक आई बाढ़ में बहने वाली भारतीय अमेरिकी 29 वर्षीय जेताल अग्निहोत्री थीं।

वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय की स्विफ्ट वाटर टीम ने वर्जिन नदी के उन क्षेत्रों की भी जांच की जहां पानी तेज गति में बहता है और जहां गहरे गड्ढे हैं। Photo by Nazrin Babashova / Unsplash

पार्क के प्रवक्ता शाफर ने बताया कि अग्निहोत्री सिय्योन नेशनल पार्क में पैदल यात्रियों के एक समूह के साथ थीं जब वे बह गईं। उन्होंने कहा कि पार्क्स सर्विस रेंजर्स ने इलाके में घायल या फंसे हुए लोगों को बचाया था। हालांकि रेंजरों ने अग्निहोत्री के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में मौजूद वर्जिन नदी में भी तलाशी की। ​अग्निहोत्री की खोज अभी भी जारी है।