बीते दिनों यूटा के सिय्योन नेशनल पार्क में अचानक आई बाढ़ के दौरान लापता हुईं भारतीय अमेरिकी 29 वर्षीय जेताल अग्निहोत्री मृत पाई गई हैं। उनकी तलाश 19 अगस्त से जारी थी। पार्क के अधीक्षक जेफ ब्रैडीबाग ने एक बयान में कहा कि अग्निहोत्री का शव सिय्योन नेशनल पार्क की वर्जिन नदी में रेंजरों के बचाव अभियान के बाद मिला। उन्होंने बयान में कहा कि जेताल अग्निहोत्री के दोस्तों और परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।
बता दें कि सिय्योन नेशनल पार्क संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे अधिक देखे जाने वाले मनोरंजन क्षेत्रों में से एक है। हालांकि यहां जाना अक्सर खतरनाक हो जाता है। राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा यहां बाढ़ की चेतावनी बार बार दी जाती है।