फेड रिजर्व में लहराया भारतीय परचम, वाइस प्रेसिडेंट-COO का पद संभालेंगी सुष्मिता

भारतीय मूल की सुष्मिता ने विदेशी धरती पर अपने वतन का परचम लहराया है। सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की पहली वाइस प्रेसिडेंट और सीओओ नियुक्त किया गया है। सुष्मिता अगले साल मार्च से ये भूमिका निभाएंगी। इस पद पर पहुंचने वाली वह भारतीय मूल की पहली महिला हैं और न्यूयॉर्क फेड की रैंकिंग में दूसरे नंबर की अधिकारी हैं।

फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से बताया गया है कि सुष्मिता अपनी नई भूमिका में संगठन की रणनीतिक दिशा तय करने अलावा उससे संबंधित संचार और अन्य दायित्वों का निर्वाह करेंगी। वह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के वैकल्पिक वोटिंग सदस्य के रूप में भी काम करेंगी। एक बयान में शुक्ला ने कहा कि वह लक्ष्य केंद्रित संगठन के लिए काम करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हैं। वह अपने अनुभव और व्यावहारिक कौशल का इस्तेमाल संगठन को आगे बढ़ाने के लिए करेंगी।