फेड रिजर्व में लहराया भारतीय परचम, वाइस प्रेसिडेंट-COO का पद संभालेंगी सुष्मिता
भारतीय मूल की सुष्मिता ने विदेशी धरती पर अपने वतन का परचम लहराया है। सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की पहली वाइस प्रेसिडेंट और सीओओ नियुक्त किया गया है। सुष्मिता अगले साल मार्च से ये भूमिका निभाएंगी। इस पद पर पहुंचने वाली वह भारतीय मूल की पहली महिला हैं और न्यूयॉर्क फेड की रैंकिंग में दूसरे नंबर की अधिकारी हैं।
We're pleased to announce that the Board of Directors of the New York Fed has appointed Sushmita Shukla as First Vice President and Chief Operating Officer. https://t.co/4diHYKST6P pic.twitter.com/PCe5uJR4ji
— New York Fed (@NewYorkFed) December 8, 2022
फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से बताया गया है कि सुष्मिता अपनी नई भूमिका में संगठन की रणनीतिक दिशा तय करने अलावा उससे संबंधित संचार और अन्य दायित्वों का निर्वाह करेंगी। वह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के वैकल्पिक वोटिंग सदस्य के रूप में भी काम करेंगी। एक बयान में शुक्ला ने कहा कि वह लक्ष्य केंद्रित संगठन के लिए काम करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हैं। वह अपने अनुभव और व्यावहारिक कौशल का इस्तेमाल संगठन को आगे बढ़ाने के लिए करेंगी।