अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के उद्यमी सुनील पुरी को कलाओं पर राष्ट्रपति की सलाहकार समिति (PACA) का सदस्य नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस राष्ट्रीय समिति के सदस्य नागरिक और सांस्कृतिक नेता होते हैं। इनका चयन अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से अपने-अपने समुदायों में कैनेडी सेंटर का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता है।

पीएसीए की स्थापना तत्कालीन राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहॉवर ने साल 1958 में की थी। इसने राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र जॉन एफ कैनेडी सेंटर को प्रासंगिक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि सेंटर पीएसीए के सदस्यों को कला का राजदूत मानता है। समिति अपने सदस्यों को आर्टिस्टिक प्रोग्रामिंग पर कैनेडी सेंटर के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर देती है।