संभवत: अपनी तरह की पहली घटना में भारतीय अमेरिकी अक्षज मेहता और उनकी मां सुमिति मेहता पहले मां-बेटे बन गए हैं जिन्हें कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सिटी के कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
अक्षज सैक्रामेंटो आर्ट्स एंड क्रिएटिव इकनॉमी कमीशन में सेवाएं दे रहे हैं। वहीं सुमिति यूथ पार्क्स एंड कम्युनिटी एनरिचमेंट कमीशन में काम कर रही हैं। दोनों मां-बेटे यह जिम्मेदारी पाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। 16 वर्षीय अक्षत को कार्मिक एवं सार्वजनिक कर्मचारी समिति ने दिसंबर 2021 में यह पद दिया था, जबकि सुमिति की नियुक्ति मार्च 2019 में हुई थी।