समाजवादी पत्रिका 'जैकोबिन' (Jacobin) के संस्थापक, संपादक और प्रकाशक भास्कर सुंकरा को प्रगतिशील राजनीति, संस्कृति और राय की पत्रिका 'दि नेशन' (The Nation) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी इस नई भूमिका में 32 वर्षीय भास्कर पत्रिका के प्रकाशन और कारोबारी रणनीति का नेतृत्व करेंगे। यहां पर वह प्रकाशक और संपादकीय निदेशक कटरीना वैंडेन और संपादक डीडी गुट्टेनप्लान के साथ काम करेंगे। यह पत्रिका अमेरिका से प्रकाशित होती है।
पत्रिका की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भास्कर सुंकरा एरिन ओ मारा स्थान लेंगे। एरिन साल 2016 से पत्रिका के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद भास्कर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्वतंत्र मीडिया और कामगार वर्ग की राजनीति के लिए इस गंभीर समय में मैं दि नेशन के साथ जुड़कर गर्व का अनुभव कर रहा हूं। मैं दर्जनों प्रतिबद्ध लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
'दि नेशन' मैगजीन के अध्यक्ष बने भारतवंशी भास्कर सुंकरा
भास्कर ने जैकोबिन की स्थापना साल 2010 में केवल 21 साल की आयु में की थी और तब से ही इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उस समय वह जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे।
