अमेरिका में भारतीय मूल के धोखेबाज को 3 साल की जेल
न्याय विभाग ने बताया कि हीरेन का एक शिकार मैसाचुसेट्स में रहने वाली नर्स बनी। झांसे में आकर उस नर्स ने अपना रिटायरमैंट का और दूसरा पैसा हीरेन के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिया। यह राशि करीब 9 लाख अमेरिकी डॉलर थी।