अमेरिका का नामी फिल्म निर्माता कंपनी वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन (WBTV) में भारतीय मूल की पारुल अग्रवाल को अहम जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ड्रामा डेवलपमेंट प्रमुख के पद पर तरक्की दी है। पारुल ली लंदन रेडमैन की जगह लेंगी जो हाल ही में बर्लांटी प्रोडक्शंस के साथ बतौर प्रेसिडेंट जुड़े हैं।
कंपनी की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट क्लैंसी कॉलिंस व्हाइट ने पारुल की नियुक्ति की जानकारी दी। पारुल अपनी नई भूमिका में कॉलिंस को ही रिपोर्ट करेंगी। वह सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए नए ड्रामा टीवी प्रोग्राम के निर्माण का जिम्मा संभालेंगी।