भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ दीपेश नवसारिया का नामांकन राष्ट्रीय संग्रहालय और पुस्तकालय सेवा बोर्ड में

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ दीपेश नवसारिया का नामांकन राष्ट्रीय संग्रहालय और पुस्तकालय सेवा बोर्ड में किया है। व्हाइट हाउस ने यह घोषणा पिछले सप्ताह की है। इंस्टीटयूट ऑफ म्यूजियम एंड लायब्रेरी सर्विसेज (IMLS) राष्ट्रीय पदक विजेताओं का सालाना चयन भी करता है।

नवसारिया विस्कॉन्सिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ में बाल रोग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं और साथ ही मानव पारिस्थितिकी स्कूल में मानव विकास और परिवार अध्ययन के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनके पास सार्वजनिक स्वास्थ्य, बच्चों की लाइब्रेरियनशिप, चिकित्सक सहायक अध्ययन और चिकित्सा में स्नातक की डिग्री है।