भारतीय मूल के निहार मालवीय बने पेंग्विन रैंडम हाउस के अगले अंतरिम CEO
प्रतिष्ठित पब्लिशिंग हाउस पेंग्विन रैंडम हाउस ने अपने नए अंतरिम सीईओ का ऐलान किया है। अब फिलहाल इस पद को भारतीय मूल के निहार मालवीय संभालेंगे। मालवीय 1 जनवरी 2023 से अपनी नई भूमिका की शुरुआत करेंगे और मार्कस डोल की जगह लेंगे।
Nihar Malaviya to take over leadership of Penguin Random House as interim CEO - he is an outstanding leader and an entrepreneurial publishing professional who knows Penguin Random House inside out. I look forward to working even more closely with him. pic.twitter.com/9NJxIJ3cuO
— Thomas Rabe (@ThomasRabe) December 9, 2022
मालवीय साल 2019 से पेंग्विन रैंडम हाउस की अमेरिकन डिविजन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। नई भूमिका में वह बर्टल्समैन के सीईओ थॉमस रेब को रिपोर्ट करेंगे। मालवीय बर्टल्समैन की ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी में भी शामिल होंगे और पेंग्विन रैंडम हाउस ग्लोबल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी बने रहेंगे।