भारतीय मूल की नौरीन हसन को यूबीएस अमेरिका का अध्यक्ष बनाया गया

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की नौरीन हसन को UBS अमेरिका का अध्यक्ष और UBS अमेरिका होल्डिंग का CEO नामित किया गया है। इस समय नौरीन फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क की पहली वाइस प्रेसिडेंट व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं।

वह लंबे समय तक यूबीएस अमेरिका के प्रमुख रहे टॉम नारतिल की जगह लेंगी। 

इस लिहाज से नौरीन न्यूयार्क फेडरल रिजर्व में दूसरे नंबर की अधिकारी हैं। भारतीय अमेरिकी नौरीन हसन यूबीएस अमेरिका के अध्यक्ष और यूबीएस अमेरिका होल्डिंग एलएलसी के सीईओ के रूप में 3 अक्तूबर को ज्वाइन करेंगी।