बाइडन की टीम में एक और भारतवंशी...मजूमदार विशेष सहायक नामित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में एक और भारतवंशी का नाम जुड़ गया है। भारतीय अमेरिकी नम्रता मजूमदार को आर्थिक मामलों की एजेंसी के लिए राष्ट्रपति बाइडन का विशेष सहायक नामित किया गया है। व्हाइट हाउस में वह लिंडा शिम की जगह लेंगी जो इस महीने के आखिर में विदा हो रही हैं।

मजूमदार के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार मजूमदार के पास संघीय और राज्य सरकार के उच्च स्तरीय के नेताओं को सलाह देने और शुरुआती चरण के स्टार्टअप का नेतृत्व करने का 15 साल से अधिक का अनुभव है। नम्रता ने ओबामा प्रशासन के ट्रेजरी विभाग में भी काम किया है। अपनी उस भूमिका में उन्होंने प्रभावी विधायी रणनीतियों का नेतृत्व किया जिनका लंबे समय तक असर रहा।