टेक्सास में एक भयानक कार दुर्घटना में भारतीय अमेरिका महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। महिला के पति डॉ. श्रीनिवास तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के बोर्ड सदस्य हैं। पहले यह परिवार अटलांटा में रहता था लेकिन बाद में टेक्सास आ गया।
यह दुर्घटना रविवार सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर हुई। आईविटनेस न्यूज के अनुसार तीनों महिलाएं काले रंग की लेक्सस गाड़ी में थीं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार महिलाओं ने एक लाल बत्ती पार की थी, जिसके कारण यह दुर्धटना हुई। बताया गया है कि किकेपू रोड पर लेक्सस ड्राइव कर रहीं मां वानीश्री यालामनचिली (53) ने लाल बत्ती पर रुकने के बजाय उसे पार कर दिया और उनकी गाड़ी एक सफेद चेवी सिल्वरैडो एलपी से जा टकराई।