शानदार जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चुनाव अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक माजू वर्गीज को अपना उप सहायक और वॉइट हाउस सैन्य कार्यालय (डब्ल्यूएचएमओ) का निदेशक नियुक्त किया था। लेकिन अचानक ये खबर आई कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। खुद माजू वर्गीज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
Grateful to @BidenInaugural for giving the country a day to celebrate despite all the challenges we faced. Grateful to the men and women of the White House Military Office for taking me in and teaching me about service and sacrifice. Leading WHMO was the honor of a lifetime.
— Maju Varghese (@moojv77) January 22, 2022
यह खबर शनिवार को आने के बाद तमाम तरह के सवाल उठने लगे। हालांकि माजू वर्गीज इसके पीछे निजी वजह बता रहे हैं। फिलहाल उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में कुछ नहीं बताया है। बता दें कि वर्गीज का जन्म अमेरिका में ही हुआ है और उनके माता-पिता भारत के केरल राज्य से यहां आकर बस गए थे। उन्होंने मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय में स्नातक किया है।