वर्तमान अमेरिकी कांग्रेस के सभी चार भारतीय-अमेरिकी सदस्यों ने टेक्सास के एक स्कूल में भारतीय मूल के एक लड़के के साथ मारपीट की हालिया घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है, जिसका वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हो गया था।
एक संयुक्त बयान में भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी एमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और महिला कांग्रेसी प्रमिला जयपाल ने कहा कि हम हाल ही में कोपेल इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (CISD) के कोपेल मिडिल स्कूल नॉर्थ में हुई बदमाशी की घटना के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं।
पत्र में आगे लिखा गया है कि जैसा कि आप जानते हैं कि बीते दिनों एक घटना से जुड़ा वीडियो व्यापक रूप से वायरल हुआ था जिसमें 14 वर्षीय भारतीय अमेरिकी शान प्रीतमानी के साथ मारपीट करते हुए एक अन्य छात्र दिखाई देता है। उस कथित हमले से गंभीर चोट लग सकती थी। इस वीडियो ने भारतीय अमेरिकी समुदाय में व्यापक आक्रोश फैलाया है। भारतीय अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य और विविध समुदायों के प्रतिनिधियों के रूप में हमारे लिए इस तरह से एक युवा भारतीय अमेरिकी को निशाना बनाए जाने की घटना बेहद परेशान करने वाली है।
The recent incident of bullying at Coppell Middle School North targeting a young Indian American student is unacceptable and has touched a nerve across the nation.@RepBera, @CongressmanRaja, @RepJayapal, and I wrote a letter to the school's leaders to voice our deep concerns. pic.twitter.com/72Dod6PFZT
— Rep. Ro Khanna (@RepRoKhanna) May 23, 2022
बता दें कि ऐसा पहली बार है जब सभी चार भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने एक संयुक्त पत्र लिखा है। कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने इस पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि कोपेल मिडिल स्कूल नॉर्थ में एक युवा भारतीय अमेरिकी छात्र को निशाना बनाने की हालिया घटना अस्वीकार्य है और इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
Here is partial footage of the incident.
— North American Association of Indian Students (@NAAISORG) May 17, 2022
The incident raises concerns about the safety and well being of Indians in schools in the United States as well as the lack of proper support from school administration for situations like these. pic.twitter.com/D7ToGesUlE
मालूम हो कि वायरल वीडियो में भारतीय अमेरिकी छात्र अपने ही एक श्वेत सहपाठी की ओर से अभद्रता और हिंसा का सामना करते हुए देखा जा सकता है। कॉपेल इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (Coppell ISD) के छात्रों की ओर से रिकॉर्ड और शेयर किए गए इस वीडियो में दो छात्र मौखिक लड़ाई के बाद आपस में भिड़ते हुए दिखाई देते हैं जिसमें एक भारतीय अमेरिकी छात्र शान प्रीतमानी है।