भारतीय-अमेरिकी हरमीत ढिल्लों का टूटा सपना, नहीं मिली रिपब्लिकन पार्टी प्रमुख की कुर्सी

भारतीय मूल की हरमीत ढिल्लों का रिपब्लिकन पार्टी का प्रमुख बनने का सपना फिलहाल टूट गया है। रिपब्लिकन नैशनल कमिटी (RNC) के अध्यक्ष के चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष रोना मैकडेनियल को फिर से चुन लिया गया है। हरमीत ने जोरदार तरीके से चुनाव लड़ा था और रोना के कार्यकाल में पार्टी को लगातार तीन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बावजूद पार्टी सदस्यों ने रोना मैकडेनियल पर ही भरोसा जताया है।

आरएनसी के 168 सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव में मैकडैनियल को 111 वोट दिए जबकि हरमीत को 51 वोट ही मिल पाए।

अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हरमीत को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगा है। कैलिफोर्निया में आरएनसी के 168 सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव में मैकडैनियल को 111 वोट दिए जबकि हरमीत को 51 वोट ही मिल पाए। भारत के चंडीगढ़ में जन्मी हरमीत ढिल्लों ने कहा कि इन चुनावों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारी पार्टी जमीनी हकीकत से पूरी तरह दूर हो चुकी है। ऐसा कई लोग मानेंगे। इसने दिखा दिया है कि हमें अभी बहुत कुछ करना बाकी है।