भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने गर्लफ्रेंड शुल्त्ज से की सगाई

भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रेस्ली शुल्त्ज से सगाई कर ली है। अक्षय और शुल्त्ज ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का ऐलान किया। 21 वर्षीय भाटिया अप्रैल 2021 में ऑनलाइन मुलाकात के बाद से शुल्त्स के साथ रिश्ते में हैं। अक्षय ने वैलेरो टेक्सास ओपन से पहले शुल्त्ज को इंस्टाग्राम पर अपना प्रणय-संदेश भेजा और दोनों ने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया।

Demo Photo by Brett Garwood / Unsplash

दिलचस्प बात यह है कि प्रेस्ली शुल्त्ज को उस खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसके अक्षय माहिर हैं। यानी शुल्त्ज गोल्फ के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। जनवरी 2022 में जब अक्षय ने एक सदस्य के रूप में अपने पहले कोर्न फेरी टूर की शुरुआत में बहामास ग्रेट एक्ज़ुमा क्लासिक जीता तो शुल्त्ज ने उसकी बहुत तारीफ की। बकौल अक्षय उसके साथ बहामास जीतना बेहद खास था।

अठारह महीने बाद भाटिया PGA टूर चैंपियन बन गए। इस सीजन की शुरुआत में बाराकुडा चैंपियनशिप में अपना पहला PGA टूर खिताब जीतने के दौरान प्रेस्ली की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर वह काफी उदास दिखे। पर इतना जरूर कहा कि वह इस पूरी स्पर्धा के दौरान मेरे साथ थी। मैं उसके बगैर अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। अगर वह मेरे साथ नहीं है तो मैं इस कामयाब यात्रा के बारे में नहीं सोच सकता। इस जीत में वह एक बड़ा हिस्सा थी।

अक्षय ने जुलाई में कैलिफोर्निया में बाराकुडा चैम्पियनशिप में पैट्रिक रॉजर्स को हराकर अपना पहला PGA टूर खिताब जीता। अक्षय के खाते में यह जीत एक पेशेवर खिलाड़ी बनने के लगभग चार साल बाद आई। इस जीत ने अक्षय को पूर्ण टूर का दर्जा और फेडएक्स कप प्लेऑफ में स्थान दिलाया। बाराकुडा भाटिया के सीजन की 18वीं शुरुआत था और PGA टूर पर एक पेशेवर के रूप में 35वीं पारी थी।