न्यू जर्सी में एक फूड बैंक का निर्माण और एक भारतीय सामुदायिक केंद्र की स्थापना के लिए भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों ने तीन लाख अमेरिकी डॉलर दान किए हैं। बता दें कि 'दि मोनमाउथ ओशन काउंटी एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन' (MOCAPPI) ने इन दोनों कार्यों के लिए डेढ़-डेढ़ लाख डॉलर दिए हैं।

यह एसोसिएशन पिछले कुछ वर्षों में अपने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए पांच लाख डॉलर जुटा चुकी है। एसोसिएशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जो राशि हम जुटा रहे हैं, उसका अपने प्रभावपूर्ण दान के जरिए समाज की बेहतरी के लिए उपयोग करने का काम जारी रखेंगे। समाज का हित और उसका विकास हमारा लक्ष्य है।