भारतीय-अमेरिकी डॉ. नीरव शाह को बड़ी जिम्मेदारी, US-CDC में सेकंड इन कमान बने

कोरोना महामारी से मरीजों के बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नीरव डी. शाह को यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (यूएस सीडीसी) का प्रिंसिपल डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। शाह इस समय डिजीज कंट्रोल के मेन सेंटर में निदेशक हैं। वह मार्च में नया पदभार ग्रहण करेंगे और यूएस सीडीसी के निदेशक रोशेल वॉलेंस्की को रिपोर्ट करेंगे।

डॉ. नीरव डी. शाह ने कहा, “नई भूमिका में मुझे न सिर्फ मेन के निवासियों बल्कि पूरे देश के सेवा की मौका मिलेगा। हमने यहां जो भी काम किया है, उसे हम आगे बढ़ाना चाहेंगे। मैं मेन के लोगों का धन्यवाद देना चाहूंगा कि हमारा उन्होंने इतना ख्याल रखा। मैंने उनसे यही कहा है कि हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखें।“ एजेंसी और राज्य में सावर्जनिक स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को फिर से निर्मित करने के मिशन के साथ शाह को 2019 में मेन सीडीसी में नियुक्त किया गया था।