वाशिंगटन: भारतीय मूल के डॉक्टर की हादसे में मौत, अपने ही चोरी हुए वाहन का हुआ शिकार

हिट एंड रन की एक घटना में एक भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर की मौत हो गई थी। वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस मामले में संदिग्धों की तलाश कर रही है। 33 वर्षीय राकेश पटेल मेडस्टार वाशिंगटन हॉस्पिटल सेंटर में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) फेलो थे। उन्हें जिस वाहन ने टक्कर मारी वह भी पटेल का ही था जिसे चोरी करने वाले शख्स ने भागते वक्त पटेल को टक्कर मार दी थी। मंगलवार की रात को यह घटना हुई थी।

राकेश के माता-पिता ओहियो में थे जो खबर मिलते ही यहां पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान की। पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आठ मार्च को राक लगभग 8.03 बजे एक अज्ञात शख्स वर्नन स्ट्रीट के 1800 ब्लॉक में पटेल की मर्सिडीज में दाखिल हुआ था। संदिग्ध ने कार लेकर भागने की कोशिश की और रास्ते में उसने पटेल को ही टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार लेकर वहां से फरार हो गया।