हिट एंड रन की एक घटना में एक भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर की मौत हो गई थी। वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस मामले में संदिग्धों की तलाश कर रही है। 33 वर्षीय राकेश पटेल मेडस्टार वाशिंगटन हॉस्पिटल सेंटर में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) फेलो थे। उन्हें जिस वाहन ने टक्कर मारी वह भी पटेल का ही था जिसे चोरी करने वाले शख्स ने भागते वक्त पटेल को टक्कर मार दी थी। मंगलवार की रात को यह घटना हुई थी।
We are heartbroken to learn of the sudden passing of Dr. Rakesh (Rick) Patel. He served his residency here, had completed a fellowship in Infectious Diseases, and was currently training as a Critical Care fellow. Dr. Patel will be greatly missed. https://t.co/Fh9OjCH2gL pic.twitter.com/kDiCURubF6
— MedStar Washington (@MedStarWHC) March 9, 2022
राकेश के माता-पिता ओहियो में थे जो खबर मिलते ही यहां पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान की। पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आठ मार्च को राक लगभग 8.03 बजे एक अज्ञात शख्स वर्नन स्ट्रीट के 1800 ब्लॉक में पटेल की मर्सिडीज में दाखिल हुआ था। संदिग्ध ने कार लेकर भागने की कोशिश की और रास्ते में उसने पटेल को ही टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार लेकर वहां से फरार हो गया।