फ्लोरिडा में एक दर्दनाक जेट स्की हादसे में भारतीय मूल के पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब लवर्स की स्टेट पार्क के पास उनकी जेट स्की को एक नाव ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान सुनील खन्ना (73) और निशी खन्ना (65) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दंपत्ती स्प्रिंगफील्ड वर्जीनिया के रहने वाले थे और छुट्टियां मनाने आए थे। उनके साथ उनके दो मित्र भी आए हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए खन्ना पति-पत्नी एस्टेरो द्वीप के तट के पास जेट स्की पर घूम रहे थे।