Cannes में दिखा शिवानी का जलवा, लाल रंग का गाउन और क्यूआर कोड!
फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) कई भारतीयों के सौंदर्य से जगमगा उठा। अभिनेत्री मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, सनी लियोनी, अनुष्का शर्मा और सपना चौधरी के साथ ही कई हस्तियों ने डेब्यू किया है। इस लिस्ट में भारतीय मूल की अमेरिकी कंटेट क्रिएटर शिवानी बाफना का भी नाम जुड़ गया है। इवेंट के लिए अपने आउटफिट के तौर पर उन्होंने जिस लाल रंग की गाउन का चुनाव किया है, उसमें वह बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं।
Digital creator #ShivaniBafna makes scintillating debut at #Cannes @NewsroomOdisha https://t.co/GmoRH6Gf5E
— Newsroom Odisha (@NewsroomOdisha) May 21, 2023
वैशाली एस द्वारा डिजाइन किया गया यह गाउन लाल रंग का था, जो एलिगेंस, ग्रेस और बोल्डनेस में आश्चर्यजनक रूप से जुड़ा हुआ था। आधुनिकता के साथ उनकी पोशाक क्लासिक नजर आ रही थीं। शिवानी ने अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों की मदद और सलाह से खुद को तैयार किया।
Indian American content creator Shivani Bafna walks Cannes red carpet
— ymediagroup (@ymediagroup) May 21, 2023
Read more at https://t.co/75IsY3zVY4#ymedia #southasiandaily #Indian #American #content #creator #Cannes #CannesFilmFestival2023 #entertainment @Festival_Cannes @YudhvirJaswal https://t.co/AqYPw4y5wp pic.twitter.com/QjXP7IadPz
शिवानी के पहनावे में खास बात यह रही कि यह एक क्यूआर कोड के साथ डीआईवाई क्लच था। स्कैन किए जाने पर यह कोड दर्शकों को उनके द्वारा लिखे गए एक पत्र पर ले गया। इसमें उन्होंने उन्होंने अपनी भावनाओं को इजहार किया है। रेड कारपेट पर होने के बारे में अपनी भावनाओं को साझा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका संदेश सतही स्तर के फैशन से परे जाकर दर्शकों को इसकी गहराई के साथ जोड़ेगा।
75वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 17 मई को हुई है। समारोह 28 मई तक चलेगा। इस साल इस महोत्सव में भारत एक नई ऊर्जा, शक्ति के साथ शामिल हुआ है। एक तरफ जहां भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं कांस फिल्म फेस्टिवल इस बार अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। कांस फिल्म फेस्टिवल भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और फ्रांस अपनी राजनयिक रिश्तों की वर्षगांठ मना रहे हैं। पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते सभी की जिंदगी अस्त-व्यस्त चल रही थी। अब दो साल के अंतराल के बाद इस बार महोत्सव में कई सारे सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए हैं
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #kans_film_festival_france #kans #shivani_bafna #redcarpet #faishon