अमेरिकी सेनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान दौरे से चीन भड़क गया है और जवाबी कार्रवाई की धमकी देते हुए ताइवान की नाकाबंदी कर दी है। पेलोसी की जिस यात्रा से ये बवाल हुआ है, उसमें उनके साथ भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति भी थे।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति खुफिया मामलों पर हाउस की स्थायी समिति के सदस्य हैं। पेलोसी के साथ कृष्णमूर्ति ने ताइपे में ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से मुलाकात की थी।