भारत में ईसाइयों का कथित उत्पीड़न उजागर करने को टेक्सास में प्रार्थना सभा करेगा ये संगठन

दि फेडरेशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन क्रिश्चियन ऑर्गनाइजेशंस इन नॉर्थ अमेरिका (FIACONA) ने घोषणा की है कि वह भारत में ईसाइयों के कथित उत्पीड़न और ईसाई विरोधी जनसंहार में कुछ हिंदू-अमेरिकी संगठनों की मिलीभगत को उजागर करने के लिए नए साल की पूर्वसंध्या पर फ्रिस्को, टेक्सास में एक प्रार्थना सभा का आयोजन करेगा।

दरअसल फ्रिस्को के ग्लोबल हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन (GHHF) ने पिछले महीने चंदा उगाही कार्यक्रम का आयोजन किया था। FIACONA का आरोप है कि इसका उद्देश्य भारत में कथित रूप से अवैध गिरिजाघरों को गिराने के लिए पैसा इकट्ठा करना था। GHHF फ्रिस्को में एक 'चरमपंथी समूह है जो जन-कल्याण की आड़' में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। FIACONA का कहना है कि ये प्रार्थना सभा GHHF के उसी अभियान की प्रतिक्रिया स्वरूप आयोजित की जा रही है।