अमेरिका में आगामी चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और भारतीय मूल के अमेरिकी विभूति झा के एक पुराने ट्वीट पर विवाद हो गया। इसके बाद झा ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। विभूति झा न्यूयॉर्क प्रांतीय असेंबली में डिस्ट्रिक्ट 16 से चुनाव लड़ रहे हैं।
70 वर्षीय विभूति झा ने मुस्लिम समुदाय को लक्षित करने वाले इस ट्वीट को अब हटा दिया है। झा ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैंने वह ट्वीट हटा दिया है जो कई महीने पहले किसी ने मुझे फॉरवर्ड किया था। मुझे लगता है कि कुछ मुस्लिम समूह उसमें लिखी गई बातों और तुलना से नाखुश थे। मैं बताना चाहता हूं कि मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।’’