'दि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में एक भारतीय मूल की अमेरिकी बच्ची का नाम दुनिया की सबसे कम उम्र की टेडएक्स (TEDx) स्पीकर के तौर पर दर्ज किया गया है। केवल पांच साल की कियारा कौर इस साल फरवरी में 36 किताबें लगातार पढ़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई थी। अब कियारा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर टेडएक्स के एक कार्यक्रम में भाषण देकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अमेरिका में पैदा हुई कियारा इस समय अबुधाबी में अपने माता-पिता के साथ रहती है।

दो हजार से अधिक किताबें पढ़ चुकी कियारा कौर की एक किताब भी जल्द ही बाजार में आने वाली है। कियारा की इस किताब का नाम 'डायरी ऑफ के 5 इयर ओल्ड जीनियस चैटरबॉक्स हू सेट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' है। इस किताब में उसने अपना सफर अपने शब्दों में बताया है।