भारतीय-अमेरिकी अरुणा मिलर ने रचा इतिहास चुनी गईं मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर

भारतीय-अमेरिकी अरुणा मिलर ने विदेशी धरती पर इतिहास रच दिया है। अरुणा अमेरिकी राज्य मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनी गई हैं। मैरीलैंड के 234 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि राज्य के शीर्ष संवैधानिक पदों पर या तो अश्वेत लोग हैं अथवा महिलाएं।

भारत के हैदराबाद में जन्मी अरुणा मिलर ने मैरीलैंड के 10वें लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में बुधवार को शपथ ली। 1970 के दशक में अरुणा उस समय अमेरिका चली गई थीं जब वह महज 7 साल की थीं।