Skip to content

मेडिकल एग्जामिनर्स बोर्ड में भारतीय मूल की इस फिजिशियन को मिली जगह

निमिषा शुक्ला न्यू जर्सी में कई स्थानों पर पीडियाट्रिक प्रैक्टिस करती हैं। वह सनी (SUNY) डाउनस्टेट मेडिकल सेंटर कॉलेज ऑफ मेडिसिन में चीफ रेजिडेंट रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य भी किया है।

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने भारतीय मूल की जानी-मानी फिजिशियन निमिषा शुक्ला को राज्य के बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनर्स में नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब मर्फी प्रशासन के तहत न्यू जर्सी के मेडिकल बोर्ड ऑफ एग्जामिनर्स में किसी भारतीय-अमेरिकी फिजीशियन को जगह मिली है।

इस बोर्ड की जिम्मेदारी जनता के स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों की रक्षा करना है। फिजिशियन के अलावा बोर्ड बड़ी संख्या में संबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर निगरानी के लिए भी जिम्मेदार है।

निमिषा शुक्ला न्यू जर्सी में कई स्थानों पर पीडियाट्रिक प्रैक्टिस करती हैं। वह सनी (SUNY) डाउनस्टेट मेडिकल सेंटर कॉलेज ऑफ मेडिसिन में चीफ रेजिडेंट रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य भी किया है।

जानकारी के अनुसार वह विविधता और डिजिटल सशक्तिकरण पर संघीय संचार आयोग की सलाहकार समिति में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा शुक्ला मेट्रोपॉलिटन न्यूयॉर्क क्षेत्र के रेडियो स्टेशन के अधिग्रहण के परिणामस्वरूप इसकी पहली भारतीय-अमेरिकी महिला प्रसारक भी बनी थीं।

Comments

Latest