Skip to content

'हॉलीवुड क्लास ऑफ 2022' में भारतीय-अमेरिकी अभिनेता डोडानी भी शामिल

सितंबर 2021 में निक को एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीपीय विक्टरी अलायंस (AAPI Victory Alliance) और एएपीआई विक्टरी फंड (AAPI Victory Fund) ने अपने पहले एएपीआई अंबेसडर प्रोग्राम के लिए चुना था।

भारतीय-अमेरिकी अभिनेता और कार्यकर्ता निक डोडानी को लोकप्रिय ऑनलाइन पत्रिका टीन वोग ने 'न्यू हॉलीवुड क्लास ऑफ 2022' में जगह दी है। इसके तहत पत्रिका उन अभिनेताओं, कलाकारों, निर्देशकों और युवा सेलिब्रिटीज को सम्मानित करती है जो इस दुनिया के बारे में और इसमें हमारे स्थान के बारे में सोचने का नजरिया बदल रहे हैं।

एरिजोना के स्कॉट्सडेल में पले बढ़े निक डोडानी वहां कम्युनिटी थिएटर के साथ जुड़े हुए थे। 

टीन वोट का कहना है कि जिन लोगों का इसमें चयन किया गया है, वो हॉलीवुड के बारे में अलग तरह से सोचने का साहस कर रहे हैं। वो हर मोड़ पर पुराने तरीकों को चुनौती दे रहे हैं। इस काम के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है और वह इनके अंदर कूट-कूट कर भरा है। इस बार पत्रिका ने लेखकों, निर्देशकों को भी शामिल किया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest