भारतीय-अमेरिकी अभिनेता और कार्यकर्ता निक डोडानी को लोकप्रिय ऑनलाइन पत्रिका टीन वोग ने 'न्यू हॉलीवुड क्लास ऑफ 2022' में जगह दी है। इसके तहत पत्रिका उन अभिनेताओं, कलाकारों, निर्देशकों और युवा सेलिब्रिटीज को सम्मानित करती है जो इस दुनिया के बारे में और इसमें हमारे स्थान के बारे में सोचने का नजरिया बदल रहे हैं।

टीन वोट का कहना है कि जिन लोगों का इसमें चयन किया गया है, वो हॉलीवुड के बारे में अलग तरह से सोचने का साहस कर रहे हैं। वो हर मोड़ पर पुराने तरीकों को चुनौती दे रहे हैं। इस काम के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है और वह इनके अंदर कूट-कूट कर भरा है। इस बार पत्रिका ने लेखकों, निर्देशकों को भी शामिल किया है।