भारतीय-अमेरिकी बच्चा विश्व से इस समय काफी नाराज है। उसकी नाराजगी की वजह यह है कि डायनासोर क्यों विलुप्त हो गए। उसे डायनासोर में बहुत रुचि है। उसके माता-पिता कहते हैं कि विश्व को कम उम्र में ही किताबों में रुचि दिखानी शुरू कर दी थी। दो साल की आयु में ही वह उन किताबों को पढ़ने लगा था जो उसे पढ़कर सुनाई जाती थीं।
तीन साल के विश्व के पिता का नाम बालाजी जयकुमार और मां का नाम सुमिता कबीलन है। कैलिफोर्निया स्थित सैन रेमन में रहने वाले बालाजी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि विश्व का परिचय जब नेशनल ज्योग्राफिक की 'लिटिल किड्स फर्स्ट बिग बुक ऑफ डायनासोर्स' से कराया गया तो कुछ ही समय में वह उसमें मौजूद सभी 52 डायनासोर के नाम बता सकता था।