भारतीय-अमेरिकी बच्चे ने किया ये कमाल का काम, मिला पेटा किड्स अवॉर्ड

10 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी बच्चे को पेटा कि़ड्स अवॉर्ड के लिए चुना गया है। न्यूजर्सी में रहने वाले इस बच्चे का नाम निर्वाण अग्रवाल है और वह बचपन से ही शाकाहारी है। निर्वाण हर अवसर पर पशुओं की मदद के लिए तैयार रहता है और बीते दिनों कंट्री कमिश्नर की बैठकों में भी उसने इसी तरह की भावनाओं का इजहार किया। उसने जो शोध साझा किया उससे पता चलता है कि उसे पशुओं और जानवरों की कितनी फिक्र है।  

पशुओं की रक्षा करने का संदेश वह कई तरह से लोगों को देता है। जुलूस या जलसों के दौरान वह बुलहॉर्न लेकर लोगों को समझाता है कि पशुओं से क्रूर व्यवहार नहीं करना चाहिए। चमड़ा उद्योग में पशुओं का जो हश्र होता है वह उसके प्रति भी लोगों को जागरूक करना चाहता है। पशुओं के अधिकारों के विषय में लोगों को बताने के लिए वह चॉक से रास्ते की दीवारों पर भी संदेश लिखता रहा है।