भारत के राष्ट्रपिता व दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर देश में ही नहीं, विदेशों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए शांति, अहिंसा, सम्मान की उनकी शिक्षाओं को याद किया।
Today, October 2, we celebrate #GhandiJayanti to honor the birthday and remember the life of Mahatma #Gandhi, a visionary, freedom fighter and follower of nonviolence. Today also is the International Day of Non-Violence. pic.twitter.com/Iygu6oTOeu
— Muslim World League (@MWLOrg_en) October 2, 2022
विदेश में बापू की सबसे ज्यादा प्रतिमा वाले देश अमेरिका के कई शहरों में भी गांधी जयंती और विश्व अहिंसा दिवस श्रद्धापूर्वक मनाए गए। सऊदी अरब के मक्का शहर में मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहली बार गांधी जयंती मनाई। दक्षिण अफ्रीका और चीन आदि देशों में भी आयोजन हुए।