अमेरिकी विदेश मंत्री ने किस भारतीय मंत्री को बताया अपना पुराना दोस्त

आसियान मं​त्रिस्तरीय बैठक से पहले कंबोडिया में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मिले अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नई दिल्ली वांशिंगटन के लिए नि​कटतम भागीदारों में से एक है। एंटनी और जयशंकर इस वक्त आसियन मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया में हैं।

विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह वक्त दोनों नेताओं के लिए स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र और श्रीलंका संकट पर अपने पारस्परिक हितों को रखने को अवसर है। उन्होंने बयान में कहा कि आसियान की बैठकों में भाग लेना हमारे लिए एक साथ आने का भी अवसर है और ऐसे वक्त में मैं अपने लंबे समय से दोस्त भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हितों को साझा करना चाहता हूं।