आसियान मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले कंबोडिया में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मिले अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नई दिल्ली वांशिंगटन के लिए निकटतम भागीदारों में से एक है। एंटनी और जयशंकर इस वक्त आसियन मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया में हैं।
I met with Indian External Affairs Minister @DrSJaishankar today in Phnom Penh to discuss the implications of Russia's aggression against Ukraine and Sri Lanka’s economic and political situation. pic.twitter.com/I0Hr4MC066
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) August 4, 2022
विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह वक्त दोनों नेताओं के लिए स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र और श्रीलंका संकट पर अपने पारस्परिक हितों को रखने को अवसर है। उन्होंने बयान में कहा कि आसियान की बैठकों में भाग लेना हमारे लिए एक साथ आने का भी अवसर है और ऐसे वक्त में मैं अपने लंबे समय से दोस्त भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हितों को साझा करना चाहता हूं।