भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दुनियाभर में कई कार्यक्रम, समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बोस्टन की नॉर्दर्न यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इमर्जिंग मार्केट्स के साथ मिलकर भारत-अमेरिका साझेदारी और नवाचार विषय पर शिखर सम्मेलन का आयोजन किया।
Inaugurated Summit on “🇮🇳🇺🇸 Partnership for Innovation” by Center for Emerging Markets @Northeastern University and @IndiainNewYork marking India@75
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) October 14, 2022
Highlighted transformative changes happening in 🇮🇳’s innovation ecosystem & ways in which it is partnering w 🇺🇸 in this sphere pic.twitter.com/uzZiVsy4XL
भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से मीडिया से साझा की गई जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में बड़े कारोबारी, चिंतक, विद्वान, शोधकर्ताओं और छात्रों ने हिस्सेदारी की। तीन दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने किया।
तरनजीत संधू ने बताया कि भारत में कम लागत वाले प्रभावी नवाचार किस तरह भारत-अमेरिका संबंधों को आधार दे रहे हैं। उन्होंने इसके लिए फार्मा, स्वास्थ्य सेवा, क्लीन एनर्जी, स्टार्टअप, डिजिटल शिक्षा और अन्य द्विपक्षीय करार वाले क्षेत्रों का उदाहरण दिया।