गाड़ी पटरी पर? प्रवासियों पर तंज कसने वाली ब्रिटिश गृह मंत्री को भारतीय दूत ने लगाया फोन
ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके विवादों में आईं गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के साथ भारतीय उच्चायुक्त की मंगलवार को बैठक हुई। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को फोन किया था। बताया जाता है कि दोनों के बीच बातचीत का एजेंडा प्रवास और सुरक्षा के मामले पर केंद्रित था।
HC @VDoraiswami called on HE Home Secretary @SuellaBraverman today to discuss India-UK security cooperation, and to make progress under the India-UK Migration and Mobility Partnership Agreement. @MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/2UPJCz80j9
— India in the UK (@HCI_London) November 1, 2022
प्रवासी भारतीयों को लेकर सुएला की विवादित टिप्पणी के कुछ दिनों के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों की इन मसलों पर बातचीत हुई है। इसी पद पर अपने पिछले कार्यकाल में ब्रेवरमैन ने प्रवासी भारतीयों और उनके ब्रिटेन में ठहरने को लेकर अहसज करने वाली तीखी टिप्पणी की थी। उस पर काफी हंगामा हुआ था।