भारत-UAE के बीच आर्थिक समझौते से 30% बढ़ा व्यापार, अब इस मुकाम पर नजर

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच जब से आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) हुआ है, तब से दोनों के बीच व्यापार में 30 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। इंडिया ग्लोबल फोरम में शामिल हुए यूएई के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार डॉ अनवर मोहम्मद गर्गश ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ एक पैनल चर्चा के दौरान बात बताई।

उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। साल 2015 के बाद से इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई संभावनाएं पैदा हुई हैं। दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट संबंध स्थापित हुए हैं जो भविष्य के लिए रणनीतिक तौर पर भी उपयुक्त हैं।