भारत Twitter से कंटेंट हटवाने वाले टॉप देशों में, इसमें सबको पीछे छोड़ दिया

ट्विटर पर वेरिफाइड पत्रकारों और मीडिया संस्थानों द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट को हटवाने में भारत दुनिया भर में अव्वल रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने अपनी हालिया पारदर्शिता रिपोर्ट में जुलाई से दिसंबर 2021 के बीच कंटेंट हटवाने की कानूनी मांग के आधार पर यह दावा किया है।

ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी मांगने में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। Photo by Brett Jordan / Unsplash

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी मांगने में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। जानकारी मांगने में वैश्विक स्तर पर उसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। यही नहीं, सभी तरह के यूजर्स के कंटेंट को ब्लॉक करवाने का आदेश देने वाले शीर्ष पांच देशों में भी भारत का नाम है।